डायरिया रोको अभियान 31 जुलाई तक 

सीडीओ , सीएमओ व जिलापंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ 

 मेरठ। जनपद मेरठ में डायरिया रोको अभियान के अन्तर्गत 16 जून से 31 जुलाई तक विशेष अभियान शुरू हो गया है।   डायरिया रोको' अभियान का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी , विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुर त्यागी  व हरपाल सिंह डीसीपीएम के द्वारा किया गया।

 यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित  रखना है। इस दौरान विभिन्न जागरूकता और रोकथाम गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डायरिया की स्थिति में ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट) और जिंक की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यदि किसी बच्चे को दिन में तीन या तीन से अधिक बार दस्त होते हैं, तो उसे डायरिया से ग्रसित माना जाना चाहिए और तत्काल ओआरएस का घोल देना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।इस अभियान के तहत जन-जन तक यह महत्वपूर्ण संदेश पहुँचाया जाएगा कि दस्त के दौरान बच्चों को तरल पदार्थ दिए जाएँ, दस्त होने पर बच्चों ओआरएस का घोल एव   उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जिंक की गोली वअवश्य दी जाए, स्वच्छ पेयजल का उपयोग किया जाए, और खाना बनाने, परोसने व खिलाने से पहले, तथा बच्चों का मल साफ करने के बाद हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह धोया जाए।इस अवसर पर  डीपीएम , डीसीपीएम , डीएमसी  यूनिसेफ , डीएमओ , डीटीओ सीसीपीएम ,एएनएम ,स्टाफ नर्स और  यूपीएचसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts