30 हजार रुपए परीक्षा फीस और कम अटेंडेंस  के विरोध आईआईएमटी के छात्नों ने दिया धरना 

मेरठ।  गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ धरना दिया है। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा के नाम पर प्रत्येक छात्र से 30 हजार रुपए की अतिरिक्त फीस मांग रहा है।

छात्रों ने कम उपस्थिति पर लगाए जा रहे जुर्माने का भी विरोध किया। मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। प्रशासन ने पहले छात्रों से बातचीत का प्रयास किया।छात्रों के अपनी मांगों पर अड़े रहने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है। छात्रों का कहना है कि प्रशासन अवैध तरीके से अतिरिक्त फीस वसूल रहा है।  कालेज के मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि छात्र हित में नियमानुसार कदम उठाए गये है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts