आज से जनपद में 18 तक आयोजित होगा 7 दिवसीय जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
महिला व पुरूष नसबंदी पर रहेगा फोकस
इस बार की थीम मां बनने की उम्र वही ,जब तन और मन की तैयारी सही की रहेगी
मेरठ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में मां बनने की उम्र वही ,जब तन और मन की तैयारी सही की थीम पर आज से यानी 11 से 18 जुलाई तक 7 दिवसीय जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा एवं स्टॉप डायरिया अभियान चलेगा।
इसको सफल बनाने के लिए सीएमओ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने की । बैठक में एआरओ ने भाग लिया। यह तय किया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुनिश्चित करेंगे कि अभियान की सभी गतिविधियां तय समय पर और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित हों।विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल, दंपतियों के स्वास्थ्य अधिकारों की जानकारी और परिवार नियोजन साधनों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया। बैठक में सामुदायिक भागीदारी और फील्ड स्तर पर निगरानी की भी योजना बनाई गई।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कांति प्रसाद बताया कि इस वर्ष का जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। इसका उद्देश्य है अधिक से अधिक योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन संबंधी सेवा और परामर्श से जोड़ना। अभियान में मुख्य फोकस पुरूष व महिला नसंबदी का रहेगा । इसका के अतिरिक्त परिवार नियोजन के साधनों के बारे में अभियान के तहत सीएचसी पर आयोजित होने वाले सास ,बेटा व बहु सम्मेलन दंपित्तयों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सीएमओ कार्यालय से परिवार नियोजन से लोगों को जागरूक् कराने के लिए सारथ रथ को रवाना किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परामर्श, साधन उपलब्धता तथा सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही, सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में समुदाय स्तर पर सर्वेक्षण कर योग्य दंपतियों की पहचान करें और उन्हें परामर्श एवं पूर्व-पंजीकरण की प्रक्रिया से जोड़ें। 21 जुलाई को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment