अंडर-19 नेशनल फुटबॉल चैम्पियनिशप के लिए कल

 मेरठ। अंडर-19 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए जिले के ट्रायल तोपखाने ग्राउंड पर शाम 4:00 बजे से होने सुनिश्चित हुए हैं। कल के ट्रायल में जो बच्चे चयनित होंगे । उन बच्चों का 4 और 5 जुलाई को सुभारती यूनिवर्सिटी में नेशनल के ट्रायल होने सुनिश्चित हुए हैं । इसके उपरांत जो बच्चे ट्रायल में चयनित होंगे उनके कैंप 6 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक सुभारती यूनिवर्सिटी में सेक्रेटरी ललित पंथ के संरक्षण में होना सुनिश्चित हुआ है। सेक्रेटरी ललित पंथ के निर्देशानुसार जो भी खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए इच्छुक हैं उन सभी खिलाड़ियों को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जिसमे कि आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट अथवा सीआरएस नंबर के  साथ आना अनिवार्य है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts