सांप के काटने से किशोरी की मौत:18 घंटे तक झाड़-फूंक कराते रहे, अस्पताल नहीं ले गए परिजन
मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नित्यानंदपुर गांव की 17 वर्षीय जोया की सांप काटने से मौत हो गई। जोया अपने पिता शाहनवाज के साथ महलवाला के आम के बाग में फल बीनने गई थी।
बुधवार को बाग में काम करते समय एक जहरीले सांप ने जोया के पैर में काट लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को पकड़कर मार दिया। इसके बाद परिजन जोया को अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए।
जब पहले स्थान पर इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ, तो देर रात उसे दूसरी जगह ले जाया गया। लगातार 18 घंटे तक झाड़-फूंक का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान जोया की हालत लगातार बिगड़ती गई।बृहस्पतिवार को जोया ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका दफीना कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। जोया के पिता शाहनवाज आम के बाग की ठेकेदारी का काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment