सीबीएसई बाेर्ड की कक्षा 10 एवं 12 की 15 से 22 जुलाई तक
कक्षा 10 में 2591 व कक्षा-12 के 2843 छात्र सम्मिलित होंगे
मेरठ। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 एवं 12 की Supplementary परीक्षायें 15 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 के मध्य मेरठ जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी, इस वर्ष मेरठ जिले से लगभग कक्षा-10 के 2591 व कक्षा-12 के 2843 छात्र सम्मिलित होंगे।
सिटी कोओडिनेटर संधाशु शेखर ने बताया Supplementary परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र 14 जूलाई 2025 को ही अपने परीक्षा केंद्र एवं वहाँ तक पहुँचने के समय को देख लें ताकि परीक्षा वाले दिन वे निर्धारित समय पर केंद्र पर पहुँच जाएँ।अभिभावक भी यह ध्यान में रखें कि इन परीक्षाओं के दौरान "रूट डायवर्जन" सम्भावित है। वैकल्पिक मार्गों व समय को भी ध्यान में रखें। इस दौरान यदि छात्र को कोई परेशानी होती है अथवा रोका जाता है तो वह अपना एडमिट कार्ड दिखा कर आसानी से जा सकता है। अभिभावक स्वयं ही छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर ड्रॉप करें। प्रातः 10:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।परीक्षार्थी सुनिश्चित करें कि परीक्षा देने जाते समय वे अपना Admit Card/School ID Card, Aadhar Card, Passport Size Photograph अवश्य लेकर जाएं। एडमिट कार्ड पर परिजनों के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं
No comments:
Post a Comment