पूर्व सैन्यकर्मी के परिवार पर जानलेवा हमला
घर के सामने स्टंट करने से रोकने पर हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र में घर के बाहर हुड़दंग मचाने से रोकने पर पूर्व सैन्यकर्मी के परिवार पर हमला किया गया। हमले में पूर्व सैन्यकर्मी व उनके बेटे को गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
सुरेंद्र एनक्लेव कॉलोनी में पूर्व सैन्यकर्मी संदीप कुमार परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार देर रात कार सवार कुछ युवक उनके घर के बाहर स्टंट कर रहे थे।शोर शराबा सुनकर संदीप बाहर आ गए और उन्होंने युवकों को रोक दिया। इस बात को लेकर कार सवार युवकों की संदीप से नोकझोंक हो गई। दोनों युवक कार लेकर वहां से चले गए।कुछ देर बाद युवक अपने 20-25 साथियों के साथ पूर्व सैन्य कर्मी के घर पहुंचे और हंगामा कर दिया। संदीप और उनके परिवार के लोग बाहर निकले तो युवक आक्रोषित हो गए और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। संदीप और उनके बेटे भानु प्रताप को हमलावरों ने जमकर पीटा। पत्नी वर्षा देवी और उनकी दो बेटियां बीच बचाव के लिए आए तो हमलावर उन पर भी टूट पड़े।हंगामा होते देख आसपास के लोग जुटने लगे। हमलावर भुगतने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस हमले में संदीप और उनके बेटे को गंभीर चोटें आई। पुलिस मौके पर पहुंची।मामले की जानकारी लेते हुए पिता-पुत्र को थाने लेकर आ गई। घायल परिवार की डॉक्टरी कराई गई इसके बाद हमलावरों की पहचान अनुज, कृष, लकी, अक्कू पंडित, केके के रूप में करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया।
स्टंटबाजी की बात निकली गलत
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार का कहना है कि युवक पास की कॉलोनी के ही रहने वाले हैं। वह अपने किसी साथी से मिलने के लिए कॉलोनी में आए थे और पूर्व सैन्यकर्मी के घर के पास कुछ वाहनों पर बैठकर फोन पर बात कर रहे थे। इसी का पूर्व सैन्यकर्मी ने विरोध किया और एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इसी को लेकर मामला बिगड़ा और युवकों ने अपने साथी बुला लिए।
एसपी सिटी बोले-जांच हो रही
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्व सैन्य कर्मी और उनके बेटे की डॉक्टरी करा दी गई है। हमलावर युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment