निजी बस ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत

मेरठ। थाना रेलवे रोड क्षेत्र के बागपत रोड पर जैन नगर के पास एक साइकिल सवार युवक को निजी बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से गुजर रही महिला रुचि सिंघल ने अपनी स्कूटी बस के सामने लगाकर उसे रोक लिया। राहगीरों ने बस चालक सुरेंद्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बागपत की ओर से मेरठ आ रही प्राइवेट बस जैन नगर के पास साइकिल सवार युवक के काफी नजदीक आ गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया। बस का पहिया उसके सीने के ऊपर से गुजर गया। आरोपी चालक ने बस लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन रुचि सिंघल की तत्परता से बस रुकी।पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। एसपी सिटी 

आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और बस भी पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts