कर्ज से परेशान कारोबारी ने पत्नी और बेटी संग की आत्महत्या

 सुसाइट नोट में बयान किया अपना दर्द
लखनऊ (एजेंसी)राजधानी लखनऊ में बीती रात कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह तीनों की लाशें फ्लैट पर मिलीं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इससे जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की आशंका जताई जा रही है। घरवालों को जानकारी हुई तो घर में चीख पुकार मच गई। पास में रखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद की है। यहां के रहने वाले कपड़ा कारोबारी शोभित (48), पत्नी (45) सुचिता और उनकी बेटी ख्याति (16) की मौत हुई है। उनके पास से मिले सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात लिखी गई है। बताया गया कि शोभित राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान चलाते थे। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts