मेट्रोमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर 64 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के  थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में मेट्रोमोनियल साइट और सोशल मीडिया के माध्यम से शादी का झांसा देकर एक महिला से करीब 64 लाख रुपये की ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त नेहुल सुराना को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-56, नोएडा के पास से की गई।

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता द्वारा थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अभियुक्त नेहुल सुराना ने मेट्रोमोनियल साइट 'जीवनसाथी.कॉम' और सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया। शादी का झांसा देकर वह उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहा और शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो अभियुक्त ने इंकार कर दिया और लगभग 64 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। इस आधार पर थाना सेक्टर-58 में मुकदमा संख्या 202/2025, धारा 69, 318(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

अभियुक्त की ठगी का तरीका

पूछताछ में नेहुल सुराना ने खुलासा किया कि वह मेट्रोमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को अविवाहित या तलाकशुदा बताता था। वह सरकारी एजेंसी का पूर्व कर्मचारी होने का दावा कर महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाता था। आर्थिक समस्याओं और भविष्य के सुनहरे सपनों का लालच देकर वह पीड़िताओं से पैसे हड़पता था। प्राप्त धन को वह मौज-मस्ती, लग्जरी शौक, क्रिप्टोकरेंसी, और शेयर मार्केट में निवेश करता था। 

ठगी की राशि का ब्योरा  

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त ने अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक पीड़िता के आईसीआईसीआई बैंक खाते से 50,30,936 रुपये, कोटक बैंक से 6,39,820 रुपये, और म्यूचुअल फंड एसआईपी से 8,00,000 रुपये हड़पे। कुल 64,70,756 रुपये की ठगी की गई, जिसमें से 32,70,000 रुपये क्रिप्टोकरेंसी और शेयर मार्केट में निवेश किए गए। 3,74,920 रुपये एटीएम से निकाले गए और 28,25,836 रुपये यूपीआई के जरिए गोवा, कर्नाटक, और अन्य स्थानों पर मौज-मस्ती में खर्च किए गए। अभियुक्त ने पीड़िता के मोबाइल का उपयोग कर मैसेज और कॉल ब्लॉक किए ताकि ठगी का पता न चले।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने अभियुक्त नेहुल सुराना (32 वर्ष), निवासी जयपुर, राजस्थान, को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, और 3 गेम कार्ड बरामद किए गए। 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित बैंकों से जानकारी मांगी है और साइबर सेल के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी निवेश की जांच की जा रही है। 

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि मेट्रोमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया पर अजनबियों से सावधानी बरतें और किसी भी तरह की ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts