1 जुलाई से बढ़ जाएगा सिवाया टोल पर टैक्स
NHAI को भेजा गया प्रस्ताव, 5 से 10 रुपए तक बढ़ेंगी कीमतें
मेरठ। मेरठ के दिल्ली-देहरादून हाईवे (एनएच-58) मोदीपुरम सिवाया टोल प्लाजा पर 1 जुलाई से सफर महंगा होने वाला है। टोल प्लाजा पर रेट्स बढ़ने जा रहे हैं। इसको मंजूरी भी मिल चुकी है। दिल्ली, मेरठ से अब उत्तराखंड जाना महंगा पड़ेगा।
मोदीपुरम के सिवाया टोल प्लाजा पर हर साल एक जुलाई से टोल टैक्स बढ़ा दिया जाता है। इस बार भी शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है। अब, वाहनों पर पांच से दस रुपये का शुल्क बढ़ जाएगा। हालांकि 10 किमी के दायरे में आने वाले स्थानीय वाहनों को अतिरिक्त वृद्धि से राहत दी जाएगी।
31 जून की रात 12 बजे से लागू होंगी नई दरें
हर साल की तरह इस बार भी टोल रेट में इंक्रीमेंट का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया था। मंजूरी के बाद हल्के वाहनों पर पांच और भारी वाहन पर दस रुपये का शुल्क बढ़ाया जाएगा। बताया गया कि यह दर 31 जून की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएगी। नया शुल्क लागू करने के लिए तैयारी कर ली गई है।
स्थानीय वाहनों में नहीं बढ़ाया रेट
इस बार भी स्थानीय वाहन चालक को बढ़े शुल्क से राहत दी गई है। स्थानीय वाहन पर कोई शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। वहीं, बड़े वाहनों के शुल्क में वृद्धि होने से इसका असर आम जनता पर पड़ेगा।
ये हैं पुरानी कीमतें
कार, जीप, वैन 110 25 55
एलसीवी, एलजीवी या मिनी बस 195 95
बस, ट्रक 395 195
मल्टीएक्सल वाहन 635 315
नई प्रस्तावित दरें
वाहन के प्रकार एकल यात्रा लोकल व्यक्तिगत लोकल वाणिज्यक
कार, जीप, वैन 115 25 55
एलसीवी, एलजीवी या मिनी बस 200 100
बस, ट्रक 400 200
मल्टीएक्सल वाहन 645 320
No comments:
Post a Comment