25 हजार के इनामी गौ-तस्कर से मुठभेड़
पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली, तमंचा और कारतूस बरामद
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र की काली नदी के पास चेकिंग के दौरान भावनपुर पुलिस और ग्रामीण स्वाट टीम की रविवार सुबह चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी गौ-तस्कर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड के दौरान बदमाश पुलिस टीम की गोली पैर में लगने से घायल हो गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज को भेज दिया है। घायल बदमाश हापुड़ का रहने वाला है और उस पर हापुड़ सहित मेरठ से आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।
रविवार सुबह भावनपुर पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण काली नदी पुल के पास चैकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक गौतस्कर अपनी बाइक से पुल की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही दोनों टीमों ने आरोपी को रूकने का इशारा किया तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने का प्रयास करने लगा।जिसके बाद दोनों टीमों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा ओर कारतूस बरामद किए है।पुलिस पूछताछ में बदमाश ने खुद को जिला हापुड़ के सिकन्दर गेट का रहने वाला आसिफ पुत्र कय्यूम बताया है। बदमाश पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया हुआ था और उस पर हापुड़ और मेरठ से आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घयल बदमाश को ईलाज के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment