डाक्टर डे की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुए मेरठ साऊथ के 11 चिकित्सक
मेरठ। सोमवार को मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टर्स दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सम्मेलन सभागार (के.एम.सी. परिसर) में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अशोक कटारिया जी रहे। डा. सुनील गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्वागत भाषण ज्ञापित किया एवं डा0.अशोक कटारिया के मुख्य अतिथि के रुप में उनके कार्य की सराहना की।
उन्होनें कहा डा. बी. सी. रॉय जिनकी स्मृति में एवं उनके जन्म दिवस पर डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, उनके व्यक्तित्व की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करते हुए एवं उनको भारत रत्न प्राप्त करने के लिए उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उनकी याद में 1976 से डॉ. बी. सी. रॉय नेशनल एवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में, जैसे चिकित्सा, राजनीति, विज्ञान, कला आदि में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को दियाजाता है और उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का व्यक्ति बताया एवं डॉ. सुनील गुप्ता ने सभी आने वाले चिकित्सकों कोअग्रिम बधाई दी।
इसके उपरान्त डॉ. भावना कंसल एवं डॉ. अंशिका आनन्द द्वारा सम्मानित किये जाने वाले सभी चिकित्सकों की विशष्ट उपलब्धियों एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदानपर चर्चा की गई। इस मौके पर सम्मान के लिये चुने गये ग्यारह डॉक्टर्स जो मेरठ साउथ के क्षेत्र में प्रेक्टिस की वरिष्ठता के अनुसार सम्मानित किये गये। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में य डॉ. आशीष बिन्दल, डॉ.सलोनी बिन्दल, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. मीनू अग्रवाल,डॉ.. उमेश कुमार धीमान, डॉ. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. सुनील डागर, डॉ. कुमकुम डागर, डॉ.अमित जैन, डॉ. निखिल गोयल, डॉ. पूजा रानी अग्रवाल।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कटारिया , डा. प्रतिभा, डा.विकास सेठ एवं डॉ. गौरव दीक्षित द्वारा सभी सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरुप प्रदान किये गये।
No comments:
Post a Comment