CCSU में 9 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित
विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द नया शेड्यूल जारी करेगा, अन्य परीक्षाएं यथावत रहेंगी
मेरठ। चौधरी चरण विवि से संबद्ध मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर के कॉलेजों में 9 मई को होनी वाली ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर छात्र अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे। इसके चलते शुक्रवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तिथि की घोषणा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही की जाएगी। अन्य परीक्षाओं की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे परीक्षाएं अपनी निर्धारित तिथि और समय पर होंगी।सीसीएसयू से संबद्ध छह जिलों के कॉलेजों में एमकॉम द्वितीय प्राइवेट का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं सीसीएसयू की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment