के एल की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया जागरूक
मेरठ। गुरूवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में सर्वाइकल के प्रति जागरूक्ता अभियान चलाया गया। इस दौरान मेडिकल की पूर्व प्राचार्य डा. उषा शर्मा, डा. प्रियंका गर्ग, एंव डा. ईशा ने सीनियर छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ एचपीवी सेफ के अंतर्गत किया गया। जिसमें स्कूल की कक्षा नौ से कक्षा 12 की छात्राओं ने शिरकत की। गाइनेकोलॉजिस्ट पदमश्री डॉ. उषा शर्मा, डॉ. प्रियंका गर्ग एवं डॉ. ईशाने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की पहचान, उसके कारण एवं निदान के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि यदि हम समय से इसके प्रति जागरूक रहते हुए 9 से 14 वर्ष की आयु अथवा 35 से 50 वर्ष की आयु के मध्य दो वैक्सीन लगवाएं, तो इस कैंसर को आरंभ में ही रोका जा है।सत्र के अंत में डॉक्टर उषा व डॉक्टर प्रियंका ने छात्राओं को इसकी वैक्सीन के विषय में समझाते हुए कहा कि आप स्वयं अपने घर की महिलाओं तथा अपनी जानकारी की महिलाओं को इसके बारे में बता कर जागरूक करें तथा समय से वैक्सीन लगवा कर अपने आप को सुरक्षित करें। ’दाे वैक्सीन जिंदगी की’ उद्घोषणा के साथ उन्होंने सत्र की समाप्ति की। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने डॉक्टर उषा शर्मा, डॉक्टर प्रियंका एवं डॉक्टर ईशा के प्रति आभार व्यक्त करते हुएउन्हें विद्यालय कीओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
No comments:
Post a Comment