अखिलेश को चिंता है कसाइयों की, योगी को चिंता है किसानो की: धर्मपाल सिंह

-- लोकमाता ने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाया
-- कंकरखेड़ा स्थित रिसोर्ट मे पंचायत प्रतिनिधि सम्मलेन मे पहुंचे प्रभारी मंत्री

 मेरठ। लोक माता ने विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करती थीं। उन्होंने पूरा राज्य भगवान भोलेनाथ को समर्पित कर दिया था। आज के युग में मोदी,योगी में अहिल्याबाई होल्कर का अंश दिखाई देता है, क्योंकि उन्होंने काशी विश्वनाथ, अयोध्या, मथुरा, काशी इन सभी मंदिरों का जिर्णोद्धार कराया है। यह बातें मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्म पाल सिंह ने पुण्यश्लोक लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के तहत कंकरखेड़ा मे आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान कही। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को गाय के गोबर से बू आती है, वहीं योगी गाय के गोबर को चंदन की तरह माथे से लगाते हैं। अखिलेश को चिंता है कसाइयों की, योगी को चिंता है किसानों की। लोकमाता ने महिला उत्थान के लिए उन्हें शिक्षा का अधिकार दिलवाया और उनकी छवि को पूरे समाज में उच्च स्थान दिलाया। अपने राज्य को बचाने के लिए उन्होंने 500 महिलाओं की सेना बनाकर अपने राज्य को सुरक्षित रखा।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर की कहानी एक प्रेरणादायक उदाहरण है जो दर्शाता है कि एक महिला कैसे अपने शासनकाल में सफलता और न्यायप्रियता का प्रतीक बन सकती है। इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक संगीत सोम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज राठी, क्षेत्रीय मंत्री अंकुर राणा, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संजीव सिक्का, कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष विमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts