डी पी एस में ग्रीष्मकालीन शिविर  का समापन 

मेरठ ।दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ में चलने वाले 14 दिवसीय 'समर उत्सव 2025' का समापन बड़े ही उत्साह, उल्लास और रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया।

 शिविर के समापन पर प्रबंधन समिति के गणमान्य सदस्य, प्रो वाइस चेयरपर्सन  शशि सिंह , प्रबंधक  अतुल सिंह , डायरेक्टर डॉ. श्वेता सिंह एवं अनुमेहा सिंह ने छात्रों की सराहना करते हुए बधाई दी। प्रधानाचार्य  मनीष सेकसरिया  ने इस अवसर पर कहा कि नई गतिविधियों में भाग लेने और नई चुनौतियों का सामना करने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। स्वयं करके सीखने जैसी गतिविधियां छात्रों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाती है। उपप्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज जी ने कहा कि समर कैंप छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने तथा नए-नए कौशल सीखने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

समर उत्सव के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए लगभग 18 गतिविधियां आयोजित कराई गई थी। कैंप में कुशल प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा स्प्लेश इन पूल, रोलिंग ऑन स्केट्स, एथलेटिक्स, फुटबॉल, टेबल टेनिस, शूटिंग, ताईक्वांडो, डांस-वेस्टर्न एवं क्लासिकल, म्यूजिक-वोकल, गिटार, कीबोर्ड, गेमिंग, कंप्यूटर कोडिंग और स्टेम ए. आई., फ्लेमलेस फ्लेवर्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेस्ट टू वंडर्स, कैलीग्राफी एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट, योग, थिएटर जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें आत्मविश्वासी बनाने का प्रयास किया गया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों ने जो सीखा समापन दिवस में उसका प्रदर्शन प्रस्तुत किया। नृत्य, संगीत, स्केटिंग की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही बच्चों के बने हुए चित्रों और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे सभी ने सराहा।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा बल्कि उन्होंने कुछ नया सीख कर अपनी छुट्टियों को यादगार भी बनाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts