नारी नवोदय सम्मान कार्यक्रम’ के अंतर्गत ग्रामीण महिला उद्यमी सम्मेलन आयोजित
मेरठ। सिवालखास के बनवारिपुर में गुरूवार को राष्ट्रीय लोकदल की ओर से ग्राम बनवारिपुर (विकासखंड रोहटा, विधानसभा सिवालखास) में ‘नारी नवोदय सम्मान कार्यक्रम’ के तहत ग्रामीण महिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की आयोजिका ऋचा सिंह, राष्ट्रीय महासचिव (खेल प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय लोकदल रहीं।सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, उन्हें उद्यमिता से जोड़ना और उनके आत्मबल को पहचान देना रहा।इस अवसर पर महिलाओं को स्वरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। ऋचा सिंह ने अपने संबोधन में कहा,ग्रामीण महिलाओं का विकास ही सशक्त समाज की नींव है। राष्ट्रीय लोकदल सदैव नारी सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।”कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मेरठमतलूब गौड़ , किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुबोध भदौड़ा, दयाल त्यागी ,सुरेंद्र शर्मा , प्रदेश सचिव खेल प्रकोष्ठ पूजा राजपूत , रीता वर्मा , तनिष्क चौधरी , समूह सखी रजनी , स्थानीय ग्रामीण महिलाएं, अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment