कठोर आदेश से बचने का रास्ता  मुख्यमंत्री  के साथ बैठकर निकले- पूर्व सांसद 

 सैंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण को मेरठ पहुंचे पूर्व सांसद 

मेरठ। गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारी लाल कंचन  द्वारा प्रेस वार्ता की गई । 

इस मौके पर व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने कहा की मेरठ आवास विकास क्षेत्र स्थित 661/6 तथा अन्य रिहायशी इलाकों में चल रहे कमर्शियल कार्य पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद ध्वस्तीकरण के बादल मंडरा रहे हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आर्डर दिखाकर ध्वस्तीकरण का टेंडर निकाल दिया गया तथा 661/6 को ध्वस्त करने की नीति विभाग द्वारा बनाई जा रही है। निवेदन किया गया कि प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल अपने नेतृत्व में व्यापारियों की ओर से आवास विकास क्षेत्र में व्यापारियों के ऊपर आए इस कठोर आदेश से बचने का रास्ता  मुख्यमंत्री  के साथ बैठकर निकले। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कछल  ने कहा कि वह आवास विकास क्षेत्र में भू उपयोग परिवर्तित कराने तथा व्यापारियों को किस प्रकार राहत दी जा सकती है उस पर पूरी कोशिश करेंगे । इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री नवीन मक्कड़, जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र जैन, महामंत्री गौरव शर्मा, सुभाष ठाकुर ,नवीन अग्रवाल, प्रखर गोयल, सुनील गुप्ता ,योगेश बंसल ,मनोज गुप्ता ,नवीन जैन ,सुभाष जैन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts