डंपर की टक्कर  में झाड़ू फेरी वाले की मौत

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर अटेरना पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान खतौली निवासी फुरकान के रूप में हुई। वह रोजी-रोटी के लिए झाड़ू की फेरी लगाता था। फुरकान सुबह घर से निकला था और सरधना से वापस लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरधना सीएससी ले गई। परिवार को सूचना दी गई। फुरकान के परिवार में 6 बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। परिवार की हालत बेहद दयनीय है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts