कृषि विवि में बनास डेयरी गुजरात द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया
पहली बार एक साथ 22 छात्र-छात्राओं को किसी कंपनी द्वारा किया गया चयनित
22 छात्र-छात्राओं का बनास डेरी में अच्छे पैकेज पर हुआ चयन
मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति डॉक्टर केके सिंह के कुशल निर्देशन में छात्रों के अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो सके इस प्रयास को ध्यान में रखते हुए केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वानस डेयरी गुजरात द्वारा छात्रों का इंटरव्यू का आयोजन किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आईएस सेंगर ने कहा कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवि के छात्रों का अधिक से अधिक संख्या में अच्छे पैकेज पर रोजगार उपलब्ध कराना है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कुलपति डॉक्टर के के सिंह के दिशा निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न कंपनियों के द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कराया जा रहा है
बनास डेयरी के रीजनल हेड बी जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि बनास डेयरी भारत में दूध उत्पादन तथा विभिन्न प्रोडक्ट के क्षेत्र में विशेष स्थान रखती है इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देते हुए किसानों में खुशहाली लाना है
बनास डेयरी गुजरात के ओएसडी डॉ सब सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चयनित छात्राओं को बनास डेरी का पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद जगह-जगह उनकी पोस्टिंग की जाएगी उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का पहला स्थान है इसलिए इस क्षेत्र में व्यवसाय की संभावनाएं बहुत अधिक हैं इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 58 छात्राओं ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लिया
संयुक्त निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट डीआर सत्य प्रकाश ने सभी का स्वागत किया एवं एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर डी वी सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया इस अवसर पर मानस डेरी के टीम सदस्य गोविंद आवेश मयंक अवस्थी विशाल माहेश्वरी एवेसी चौहान प्रोफेसर शालिनी गुप्ता डॉक्टर निधि सिंह डॉक्टर डी वी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे एवं सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment