कार ओवरटेक करने पर चालक पर हमला कार में तोड़फोड़ 

मेरठ।  नौचंदी थाना क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी में सोमवार देर रात एक कार चालक पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। घटना में कार चालक ने दूसरी कार को ओवरटेक किया था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उसकी कार को रोक लिया।

आरोपियों ने लाठी-डंडों से कार चालक पर हमला किया। कार चालक और उसका साथी जान बचाने के लिए अपनी कार छोड़कर भाग गए। इसके बाद आरोपियों ने मेरठ नमकीन वाली शॉप के पास खड़ी कार में तोड़फोड़ की। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts