के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया फैमिली डे
मेरठ। फैमिली डे के अवसर पर नैतिक मूल्यों से अवगत कराते हुए के. एल.इंटरनेशनल स्कूल में फैमिली डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य आकर्षण था छात्राें के द्वारा पारिवारिक वृक्ष बनाकर उन पर परिवार की विशिष्टता पर प्रकाश डालना तथा कक्षा में अध्यापक के साथ मिलकर अपने परिवार के लिए क्राफ्ट से तरह-तरह की चीजे बनाना आदि। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने न केवल अपनी भावनाओं काे व्यक्त करना सीखा बल्कि उन्होंने यह भी समझा कि परिवार का साथ हमारे जीवन काे सुंदर और समृद्ध बनाता है। फैमिली डे के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को बताया कि परिवार हमारे जीवन की सबसे मजबूत नींव हाेता है जाे हमें प्यार, समर्थन और संस्कार देता है।
No comments:
Post a Comment