बच्ची से छेड़छाड़ के मामले ने पकड़ा तूल
दुकानों से सामान लेने का किया बहिष्कार तो व्यापारियों ने बंद की दुकानें
मेरठ । थाना टीपी नगर के गुरुनानक नगर चाय विक्रेता द्वारा बच्ची के छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने के प्रयास विरोध में लोगों को दुकानदारों का बहिष्कार करना आरंभ कर दिया। तो वही दूसरी ओर व्यापारी भी एकजुट हो गये। रविवार को पचास से ज्यादा दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। इस दौरान तनातनी बनती दिखाई दी। सूचना पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके के पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह दोनो पक्षो को बैठाकर समझाया। कहा कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो यह मनमुटाव कैसा। किसी एक की वजह से दूसरों को दोषी समझना गलत है।
दरअसल गुरूनगर में एक चाय वाले युवक ने साइकिल चल रहा एक किशोरी को अपने दुकान के अंदर शटर गिरा कर उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने शटर उठा कर युवक की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जिला कारागार भेज दिया था।
No comments:
Post a Comment