कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई नीट की परीक्षा 

9600 में से 9366 ने दी परीक्षा 

 सैंटरों अभ्यथियों के उतारे गये जूते , छात्राओं की परीक्षा केन्द्र के बार हेयर पिन 
 कडी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को दिया  गया प्रवेश 
 मेरठ। रविवार  को  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच किया शांत पूर्वक सम्पन्न हो गयी। । परीक्षा के लिए शहर में बीस केन्द्र बनाये गये। कड़ी चैकिंग के बाद सैंटरों पर  अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया। परीक्षा दो से पांच तक चली। पेपर संपन्न होने के बाद  अभ्यथियोंं से बातचीत में पेपर का स्तर मीडियम स्तर का रहा है। कुछ स्टूडेंट्स को भौतिकी वहीं कुछ स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री का सेक्शन कठिन लगा है। ओवरऑल स्टूडेंट्स ने पेपर अच्छा होने होने की उम्मीद जताई है।
 रविवार को आयोजित परीक्षा की पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। शहर के बीस स्कूलों को नीट की परीक्षा के लिए सैंटर बनाया गया। सुबह 11 बजे से परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। परीक्षा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों ससमय पहुंचे। केदों पर अभ्यर्थियों का पहुंचना साढ़े बारह बजे आरंभ हो गया। इस दौरान परीक्षा देने के लिए आए अभ्यथियों के जुते बाहर उतार दिए । महिला अभ्यर्थी के बालों में लगी  पिन खुलवाया गया। एक सेंटर पर कलावा बांधे आए गये अभ्यर्थी से हाथ से अलावा खुलवा लिया। डेढ बजे अभ्यर्थियों की एंट्री को बंंद कर दिया गया। मेरठ में 9600  अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन उनमें से9366 अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर अनुपस्थित रहे।  एनटीए की ओआरएम उत्तर प्रत्र में उत्तर चिन्हित करने के लिए काला बॉल पॉइंट पेन उपलब्ध कराया गया । परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, टेबलेट, कैलकुलेटर ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच ,इयरफोन लाना प्रतिबंधित रहा।  
पेपर संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स से बातचीत में पेपर का स्तर मीडियम स्तर का रहा है। कुछ स्टूडेंट्स को भौतिकी वहीं कुछ स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री का सेक्शन कठिन लगा है। ओवरऑल स्टूडेंट्स ने पेपर अच्छा होने होने की उम्मीद जताई है।
सब्जेक्ट वाइज एग्जाम एनालिसिस
 खासला इंटर काॅलेज में पेपर देकर बाहर निकली अभ्यर्थी शिल्पी कन्नोजिया ने बताया  सब्जेक्ट का अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लम्बा था। इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे। बहुविकल्पीय प्रकार वाले प्रश्न मुश्किल थे। एक दो प्रश्न छोड़कर सभी प्रश्न सिलेबस के अंतर्गत ही थे।
एसडी लालकुर्ती में परीक्षा देकर बाहर निकली सारंगी सैक्सना ने बताया केमिस्ट्री सेक्शन को आसान से मध्यम की ओर बताया गया है। प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न एनसीईआरटी से भी लिए गए हैं। अनुभाग A और B में कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान से समान संख्या में प्रश्न थे।इन सबके अतिरिक्त जूलॉजी सेक्शन आसान से मध्यम था लेकिन कुछ इसमें कुछ मुश्किल प्रश्न भी शामिल थे। प्रश्न पत्र में सवाल 11वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम के आधार पर ही थे।
 14 जून का आएगा रिजल्ट 
परीक्षा संपन्न होने के बाद अब एनटीए की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा और इसके बाद 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जायेगा। ब्रोशर में दी गई डिटेल के मुताबिक रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts