स्कार्पियों खरीदने के लिए दंपत्ति के साथ की बदमाशाें ने की थी लूट
आधा दर्जन आरोपी को पुलिस ने दबोचा
दंपती को पहले लूटा, फिर पैर छूकर मांगा आशीर्वाद
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने गत 11 अप्रैल को दंपत्ति के साथ हुई लूट का सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट कर रकम को पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 अप्रैल को हर्रा गांव में 90 साल के बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें शादी में जाना था। शादी में जाने के लिए एक गाड़ी चाहिए था। तब इन लोगों ने स्कार्पियो खरीदने की योजना बनाई। लेकिन गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं थे। इसलिए लूट करने का प्लान बनाया।
सभी आरोपी गांव के ही युवक हैं। इसलिए इन्हें जानकारी थी कि गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते हैं। उनके घर कोई नहीं आता जाता उन्हीं के घर लूट की वारदात की जाए। इसके बाद आरोपी समीर ने 8 अप्रैल को दंपत्ति के घर जाकर उसके आसपास पूरी रैकी की थी। उनके घर के बारे में सारी जानकारी जुटाई। घर में कहां से एंट्री है, कितने दरवाजे, अलमारी कहां रहती है ये सारी जानकारी कर ली।
11 अप्रैल की शाम जब मौसम खराब हुआ और लाइट चली गई। इसी अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। अहमद, सामिल, इमरान, फुरकान चारों लोग बुजुर्ग दंपत्ति के घर में पहुंचे। दरवाजा खटखटाकर अंदर घुस गए। इसके बाद फुरकान दोनों पति, पत्नी पर तमंचा तानकर खड़ा हो गया। इस बीच अन्य तीनों आरोपियों ने घर में रखी अलमारी, संदूक को खोजा। संदूक से सोने की अंगूठी, कानों की बालियां, दो तोले का सोने का हार, नोकिया मोबाइल और घर में रखे 4 हजार रुपए लूट लिए।जाते-जाते आरोपी इमरान जिसने बुजुर्ग पर तमंचा ताना था उसने बुजुर्ग के पैर छूकर उससे आशीर्वाद भी मांगा कहा स्कार्पियो लेने जा रहा हूं आशीर्वाद दे दो। जबरन बुजुर्ग का हाथ अपने सिर पर रखवाकर आशीर्वाद लिया और सभी भाग गए। हड़बड़ाए दंपत्ति ने इसके बाद पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसी दिन से आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी सरुरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा गांव के रहने वाले हैं। इसमें समीर , अहमद , फुरकान उर्फ भयकड़ा , सामिल , इमरान और अनस शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने तमंचा, 30 ग्राम सोना, लूटा गया नोकिया मोबाइल बरामद किया है। आरोपी इमरान पर गौवध निवारण अधिनियम का मुकदमा पहले से दर्ज है। आरोपियों ने जो सोने के जेवर घर से लूटे थे वो सभी जेवर सराफा की दुकान पर जाकर गलवा लिए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद उस दुकानदार के पास पहुंची वहां से 30 ग्राम सोना बरामद किया है। लुटेरों को सीओ सरधना संजय जायसवाल और सरुरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला की टीम ने अरेस्ट किया।
No comments:
Post a Comment