हर हमले का भारत देगा माकूल जवाबः राजनाथ सिंह सर्वदलीय बैठक में बोले- ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकियों का किया खात्मा
नई दिल्ली (एजेंसी)।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी कि आपरेशन सिंदूर में 100 आतंकियों का खात्मा हुआ है। बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि हम टकराव नहीं चाहते, लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई भी दुस्साहस किया तो भारत शांत नहीं बैठेगा। पाकिस्तान के किसी भी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा।
सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री ने कहा कि भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों पर धावा बोलकर उन्हें ध्वस्त किया। ये ठिकाने पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी सरगना हाफिज सईद व मसूद अजहर का अभेद्य किला माने जाते थे। इस हमले में सौ आतंकियों का काम काम तमाम हुआ।
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और सभी नेताओं ने अपने सुझाव दिए। सभी नेताओं ने ऐसे समय में परिपक्वता दिखाई है, जब हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। सभी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों की सराहना और बधाई दी है।
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है।
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसके अलावा इसमें सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, द्रमुक के टीआर बालू, एआईएमआईएम के असद्दुदीन ओवैसी, तृणमुल कांग्रेस के सुदीप्त बंदोपाध्याय, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, मार्क्सवादी पार्टी के जॉन ब्रिटास, लोकजन शक्ति पार्टी के चिराग पासवान, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा और द्रमुक के तिरूचि शिवा ने बैठक में हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment