संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है विपक्षः खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में देशहित में समूचा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। खड़गे ने गुरूवार को यहां सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददताओं के साथ बातचीत में यह बात कही।
खड़गे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कहा कि सरकार ने सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकाने पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा है कि वह कुछ गोपनीय जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं कर सकती। खड़गे ने कहा कि इस तरह की संकट की घड़ी में हम सरकार पर इसके लिए दबाव नहीं डाल रहे हैं और राष्ट्र हित में सरकार के साथ खड़े हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts