एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को कहा अलविदा

मुंबई। अथिया शेट्टी अब फिल्मों में नहीं दिखेंगी। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में पिता सुनील शेट्टी ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया है। सुनील ने बताया कि अथिया ने स्वीकार किया है कि उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने फिल्मों से दूर जाने का फैसला कर लिया है।

सुनील कहते हैं कि ‘उसने एक दिन मुझसे कहा, बाबा, मैं फिल्में नहीं करना चाहती और वह बस चली गई।’ सुनील ने बेटी की सराहना करते हुए कहा कि इस वक्त वह अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यानी मदरहुड पर फोकस करना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts