शहरी टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए  एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 

 कार्यशाला में नगर क्षेत्र की एएनएम ने की शिरकत 

 मेरठ।शहरी क्षेत्रों में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने तथा UWIN पोर्टल पर शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जे. एस. आई. के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग और UNDP के संयुक्त सौजन्य  से सम्पन्न हुआ, जिसमें नगर क्षेत्र की समस्त एएनएम (ANM) एवं स्टाफ नर्सों ने सहभागिता की।

प्रशिक्षण में जनपद के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज तथा अन्य सभी शहरी टीकाकरण केंद्रों पर कार्यरत एएनएम एवं स्टाफ नर्सों को आमंत्रित किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया ,महोदय ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया और निर्देशित किया कि सभी ANMs प्रतिदिन प्रातः UWIN ऐप में लॉगिन करें तथा टीकाकरण के उपरांत 100 प्रतिशत प्रविष्टियाँ शीघ्रता एवं सटीकता के साथ पोर्टल पर सुनिश्चित करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीन गौतम ने जानकारी दी कि अब नियमित टीकाकरण, राज्य एवं जिला स्तर की समस्त समीक्षाएँ इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया में  जे. एस. आई. की टीम तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।

जे. एस. आई. के प्रोग्राम ऑफिसर अल्ताफ अली, ने बताया कि ये दूसरा बैच है और दो बाकी बैच 29 और 30 मई को आयोजित किये जायेंगे। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों की उपस्थिति भारत सरकार के ITMIS पोर्टल पर जे. एस. आई. के सहयोग से दर्ज की गई।प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, जे. एस. आई. द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी रहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर UWIN पोर्टल पर समस्त प्रविष्टियाँ समयबद्ध एवं त्रुटिरहित रूप से सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण में डॉ अतुल डिप्टी सीएमओ,मनीष DPM, बबन ,शुक्ला रामनारायण UNDP से तबस्सुम, अरशद सलीम और मोहसिन इल्मा अजीम उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts