मदर्स डे  से पूर्व के एल एल में  यूनिफिकेशन का आयोजन 

 मेरठ।  के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में बच्चों एवं मदर्स  मनोरंजक खेलों व रोचक गतिविधियों का आनन्द लिया । 
आज  होने वाले मदर्स डे के उपलक्ष्य में विद्यालय के के. जी. एवं 1-2 विंग में, माँ के प्रति आभार एवं प्यार व्यक्त करने के लिए विद्यालय के सभागार में ’यूनिफिकेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मदर्स ने अपने बच्चों के साथ मिलकर टी-शर्ट पेटिंग, फेस पेंटिंग करते हुए जेम सेशन व सुन्दर नृत्य का आनंद उठाया। प्रेम और भावनाओं  में से सराबोर इस कार्यक्रम के द्वारा यह दिन सभी के लिए एक यादगार दिन बन गया।अंत में मदर्स ने विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में बच्चों के साथ मिलकर, उनके साथ विविध गतिविधियों में शामिल होकर आज उन्होंने वास्तविक रूप में मदर्स डे मनाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts