महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
मेरठ। परतापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह गृह क्लेश के चलते एक महिला ने एक्सप्रेस ट्रेन के आगे खुद कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया गया कि परतापुर निवासी पूजा 23 की शादी डेढ़ साल पहले अछरोंडा गांव के रहने वाले हिमांशु के साथ हुई थी। पिछले कई महीनो से परिवार में विवाद चल रहा था पूजा मोहद्दीनपुर स्थित एक कॉलेज में बीए की छात्रा थी मंगलवार सुबह वह कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी इसके बाद महिला परतापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई महिला की मौक़े पर ही मौत हो गयी । महिला की मौत के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के पास से मिले कागजात से उसकी शिनाख्त हुई। परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने ससुरालियों ने हंगामा करते हुए दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। वही जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment