कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करना- प्रदीप नरवाल 

चैम्बर ऑफ कॉमर्स में  संगठन सृजन अभियान को लेकर बैठक का आयोजन 
 मेरठ। मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के "संगठन सृजन अभियान" के अंतर्गत पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों एवं प्रदेश के पूर्व पदाधिकारियों की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक चैंबर ऑफ कॉमर्स, मेरठ कैंट में संपन्न हुई।बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव  प्रदीप नरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने संयुक्त रूप से की।
कार्यक्रम में सबसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू को  उनकी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव  प्रदीप नरवाल ने कहा  “संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करना है। यह महज एक अभियान नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय कर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है। मेरठ महानगर कांग्रेस इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगा। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक, नगर, तहसील, वार्ड, बूथ और मोहल्ले में संगठन को मजबूत किया जाएगा।”अन्य वक्ताओं ने भी संगठनात्मक सुदृढ़ता, युवाओं की भागीदारी और समावेशी नेतृत्व पर बल दिया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मेरठ-हापुड़ समन्वयक अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, तुक्कीमल खटीक, बदरुद्दीन कुरैशी, संजीव शर्मा, बिजेंद्र यादव, नसीम खान, नरेंद्र राठी, सतीश शर्मा, बीर सिंह, राकेश त्यागी, नरेंद्र शर्मा, मुनीर अकबर, पौरुष शर्मा, जिया उर रहमान, प्रवीण चौधरी, सुबोध शर्मा, मुदासिर जमा, दीपक भाटी चोटीवाला, मुकेश यादव, इरफान कुरैशी, नसीम कुरैशी, अभिमन्यु त्यागी, कमल जायसवाल, अरविंद शर्मा, रीना शर्मा,  अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts