सीसीएसयू की छात्रा पल्लवी चौधरी  जेआरएफ में चयन 

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि  के रसायन विज्ञान विभाग की छात्रा पल्लवी चौधरी ने दिसंबर 2024 में आयोजित सीएसआईआर-नेट परीक्षा में  56वीं रैंक प्राप्त कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए चयनित होकर विश्वविद्यालय और रसायन विभाग का नाम रोशन किया है।

पल्लवी की यह सफलता उनके निरंतर परिश्रम के साथ-साथ रसायन विभाग की उच्च स्तरीय शिक्षण व्यवस्था, प्रयोगात्मक अधिगम और प्रेरक शैक्षणिक वातावरण का प्रतिफल है। विभाग द्वारा प्रदान किए गए अकादमिक मार्गदर्शन और अनुसंधानोन्मुख माहौल ने उनकी क्षमता को सही दिशा दी। रसायन विज्ञान विभाग शिक्षा, शोध और नवाचार की दृष्टि से सदैव अग्रणी रहा है, और पल्लवी चौधरी की यह उपलब्धि विभाग की निरंतर शैक्षणिक प्रगति एवं गुणवत्ता का सशक्त प्रमाण है। पल्लवी ने अपनी स्नातक शिक्षा बीएससी  (ऑनर्स) केमिस्ट्री वर्ष 2021 में तथा परास्नातक एमएससी केमिस्ट्री वर्ष 2023 में सीसीएसयू के रसायन विज्ञान विभाग से ही पूर्ण की। अपनी परास्नातक पढ़ाई के दौरान ही पल्लवी ने अपने प्रथम प्रयास में ही सीएसआईआर-नेट (CSIR-NET) और गेट (GATE) जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में वे सीसीएसयू के रसायन विज्ञान विभाग में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय पल्लवी ने विभागाध्यक्ष प्रो. जयमाला मैम एवं विभाग के सभी आचार्यों — प्रो. आर. के. सोनी, डॉ. नाज़िया, डॉ. मीनू, डॉ. मुक्ति, डॉ. प्रियंका, डॉ. निखिल एवं डॉ. मनीषा  को दिया है, जिनके कुशल मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं सहयोग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts