मेरठ समेत एनसीआर में   आंधी, बारिश और बिजली की गरज के साथ जोरदार बरसात 

 गलियों व सड़कों पर भरा पानी , बरसात में स्कूल गये बच्चों को वापस लौटना पड़ा 

मेरठ।  पूर्वानुमान के साथ शुक्रवार की सुबह दिन निकलने से पहले मौसम ने करवट बदलते हुए पूरे एनसीआर मे ंबरसात की बौछार कर दी । आंधी  के साथ बरसात के कारण शहर के कई स्थानों पर जलभराव भी स्थिति बन गयी। बरसात के कारण कुछ स्कूलों को बंद कर दिया। स्कूल गये बच्चों को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। मौसम  विभाग के अनुसार अभी दो दिन मौसम ऐसा रहने की संभावना है। 

शुक्रवार की जब लोगों की आंख खुली को आसमान से तेज हवाओं के साथ जमकर बरसात हो रही थी। गली मौहल्लो व सड़कों पर लबालब पानी भर गयी। नाले पर बरसात के पानी से लबालब् भरे गये। खैरनगर, रेलवे रोड, अहमद रोड, वैलीबाजार, घंटाघर नयी सड़क पर पानी भर गया। सुबह समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । बरसात के कारण बिजली गायब हो गयी। किसी तरह परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार किया तो वहां पर पहुंचने के बाद पता चला बरसात के कारण स्कूल बंद है। उन्हें बरसात में ही वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

 एसएसपी कार्यालय के बाहर भरा पानी 

 तेज बरसात के कारण शुक्रवार एसएसपी कार्यालय के बाहर परिसर में पानी भर गया। जिसके कारण वहां पर तैनात डयूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 लाेगों ने महसूस की राहत 

 पिछले कई दिनों से गर्मी के मारे लोग परेशान चल रहे थे। अचानक से मौसम में हुए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। तेज बारिश ने मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया।

यूपी  से लेकर कई राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने के साथ बिजली और बारिश की संभावना है। मौसमी बदलाव से इन राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान भी अछूते नहीं रहेंगे. मौसम विभाग ने इन राज्यों में 6 मई तक गरज, बिजली और 40 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.






No comments:

Post a Comment

Popular Posts