गोंडा बीजेपी जिलाध्यक्ष को पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
महिला के साथ वायरल वीडियो पर मचा बवाल
गोंडा,एजेंसी। बीजेपी कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक वीडियो में बीजेपी जिलाध्यक्ष एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग के मुताबिक ये वीडियो 12 अप्रैल की रात का है । प्रदेश बीजेपी ने एक्शन लेते हुए जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दें, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल की तरफ से जारी नोटिस में सात दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।दरअसल बीजेपी कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक वीडियो में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग के मुताबिक ये वीडियो 12 अप्रैल की रात 9 बजकर 39 मिनट का है।
No comments:
Post a Comment