बार्बिक्यु नेशन का मैंगो टैंगो फेस्टिवल
नोएडा। फलों के राजा आम के स्वाद से अपने ग्राहकों को सराबोर करने के लिए बार्बिक्यु नेशन लाए हैं एक बेह्तरीन समर फूड फेस्टिवल। आम के रिफ्रेशिंग स्वाद और ज़ायके को जीवन में भरने के लिए 20 मई से 5 जून तक उत्तरी भारत के बार्बिक्यु नेशन रेस्टोरेंट्स में यह फेस्टिवल करवाया जा रहा है। मैंगो थीम फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए आज ही बार्बिक्यु नेशन के नजदीकी रेस्टोरेंट में आए, जहां आप पाएंगे आम के स्वादिष्ट रस और महक से प्रेरित एंबिएंस और डेकोर।
अपने डाइनिंग के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाए फलों के राजा आम के जायकों से भरपूर 15 स्वादिष्ठ और यूनीक डिशेज से। मीठा, खट्टा, तीखा और ताज़गी से भरपूर, जैसी भी आपकी पसंद हो वैसे ही डिशेज आपके लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें विशेष है मैंगो चिल्ली डिप, मैंगो सालसा, सोम टाम मैंगो सलाद, मैंगो मिन्ट और वाटरमेलन सलाद, आम का अचार, आम पन्ना पानी पुरी, मैंगो पेस्ट्री, मैंगो कस्टर्ड, मैंगो आइस क्रीम, मैंगो कट फ्रूट्स, क्रीमी मैंगो, मैंगो चिल्ली कुल्फी। ज़ायकों की बहार का अनुभव लेने के लिए आज ही आए बार्बिक्यु नेशन के रेस्टोरेंट्स में, बुकिंग के लिए फ़ोन करें - 080 6902 8719।
नॉन वेज और वेज खाने को खुद ग्रिल करके खाने के कांसेप्ट यानी कि "डू इट योरसेल्फ" कांसेप्ट का भारत में पायनियर बार्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट है. इसका पहला रेस्टोरेंट मुंबई में 2006 में खुला था. बार्बीक्यू नेशन का विज़न है डाइनिंग का उत्कृष्ट एवं संपूर्ण अनुभव बहुत ही किफायती दामों में। उत्कृष्ट सर्विस और ग्राहक सेटिस्फेक्शन की फिलॉसफी के कारण ही चेन का पूरे भारत में बड़ी तेज़ी से विस्तार हुआ। इन वर्षों में देश में 80 प्लस शहरों में 190 प्लस रेस्टोरेंट्स खोलकर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए गए। यह कांसेप्ट और फिलॉसफी भारतीय ग्राहकों के मन को बहुत भायी। इस दौरान ब्रांड ने इंटरएक्टिव लाइव काउंटर, स्वादिष्ट कुल्फी और बारबीक्यू इन् ए बॉक्स जैसे सफल कॉन्सेप्ट्स भी ग्राहकों के समक्ष रखें।
नोएडा। फलों के राजा आम के स्वाद से अपने ग्राहकों को सराबोर करने के लिए बार्बिक्यु नेशन लाए हैं एक बेह्तरीन समर फूड फेस्टिवल। आम के रिफ्रेशिंग स्वाद और ज़ायके को जीवन में भरने के लिए 20 मई से 5 जून तक उत्तरी भारत के बार्बिक्यु नेशन रेस्टोरेंट्स में यह फेस्टिवल करवाया जा रहा है। मैंगो थीम फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए आज ही बार्बिक्यु नेशन के नजदीकी रेस्टोरेंट में आए, जहां आप पाएंगे आम के स्वादिष्ट रस और महक से प्रेरित एंबिएंस और डेकोर।
अपने डाइनिंग के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाए फलों के राजा आम के जायकों से भरपूर 15 स्वादिष्ठ और यूनीक डिशेज से। मीठा, खट्टा, तीखा और ताज़गी से भरपूर, जैसी भी आपकी पसंद हो वैसे ही डिशेज आपके लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें विशेष है मैंगो चिल्ली डिप, मैंगो सालसा, सोम टाम मैंगो सलाद, मैंगो मिन्ट और वाटरमेलन सलाद, आम का अचार, आम पन्ना पानी पुरी, मैंगो पेस्ट्री, मैंगो कस्टर्ड, मैंगो आइस क्रीम, मैंगो कट फ्रूट्स, क्रीमी मैंगो, मैंगो चिल्ली कुल्फी। ज़ायकों की बहार का अनुभव लेने के लिए आज ही आए बार्बिक्यु नेशन के रेस्टोरेंट्स में, बुकिंग के लिए फ़ोन करें - 080 6902 8719।
नॉन वेज और वेज खाने को खुद ग्रिल करके खाने के कांसेप्ट यानी कि "डू इट योरसेल्फ" कांसेप्ट का भारत में पायनियर बार्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट है. इसका पहला रेस्टोरेंट मुंबई में 2006 में खुला था. बार्बीक्यू नेशन का विज़न है डाइनिंग का उत्कृष्ट एवं संपूर्ण अनुभव बहुत ही किफायती दामों में। उत्कृष्ट सर्विस और ग्राहक सेटिस्फेक्शन की फिलॉसफी के कारण ही चेन का पूरे भारत में बड़ी तेज़ी से विस्तार हुआ। इन वर्षों में देश में 80 प्लस शहरों में 190 प्लस रेस्टोरेंट्स खोलकर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए गए। यह कांसेप्ट और फिलॉसफी भारतीय ग्राहकों के मन को बहुत भायी। इस दौरान ब्रांड ने इंटरएक्टिव लाइव काउंटर, स्वादिष्ट कुल्फी और बारबीक्यू इन् ए बॉक्स जैसे सफल कॉन्सेप्ट्स भी ग्राहकों के समक्ष रखें।
No comments:
Post a Comment