डीएम ने के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर विंग की नवगठित छात्र परिषद को दिलाई शपथ
मेरठ। गुरूवार को के एल इंटरनेशन स्कूल में सीनियर विंग (कक्षा 9 से 12) सत्र 2025-26 की नवगठित विद्यार्थी परिषद के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम डा. विजय कुमार सिंह का स्वागत विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना ने प्लांटर देते हुए किया, तत्पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर्स मनमीत खुराना एवं हरनीत खुराना, प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर के साथ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
बैंड की धुन पर शानदार मार्च पास्ट करते हुए विद्यालय के हेड बॉय बने धैर्य चहल, हैड गर्ल आर्ची शर्मा, वाइस हेड गर्ल त्रिवेणी दत्ता व अनुष्का दलाल तथा वाइस हेड बॉयज प्रेरित कपूर व अश्मित अग्रवाल, चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, असिस्टेंट हाउस कैप्टन, सीनियर प्रीफेक्टस, कल्चरल इंचार्ज, स्पोर्ट्स इंचार्ज इत्यादि के साथ मंच पर आए, जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बैज व सेश पहनाए। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। हेड बॉय व हेड गर्ल ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुए इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित अनुशासन परिषद में शामिल सभी सदस्यों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने वहां उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को नैतिक, सामाजिक और पारिवारिक मूल्य भी सिखाएँ तथा किताबी ज्ञान के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक शिक्षा भी दें।
No comments:
Post a Comment