चेंकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाने का प्रयास

युवक को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा

मेरठ। थाना मेडिकल  क्षेत्र में सोमवार शाम को एक युवक ने पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। डिग्गी मोड़ पर चेकिंग के दौरान जागृति विहार का रहने वाला देव नाम का युवक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल लेकर वहां पहुंचा।पुलिसकर्मियों ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने एक दरोगा पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद वह भागने लगा। 

पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जागृति विहार के रहने वाले के रूप में बताई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। अगर पुलिसकर्मी समय पर एक्शन नहीं लेते तो आरोपी उन्हें टक्कर मार सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts