परीक्षितगढ़ में उपज पत्रकार संगठन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकारों के सशक्तिकरण पर हुआ मंथन
ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा हेतु उपज ने कसी कमर : अजय चौधरी
उपज पत्रकार संगठन की बैठक में गूंजे ग्रामीण पत्रकारों के हक की आवाज़
ग्रामीण पत्रकारों के हित में उपज की रणनीतिक बैठक सम्पन्न
मेरठ। परीक्षितगढ़ नगर स्थित द्वारिका फार्म हाउस में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीण अंचलीय पत्रकारों को संगठित एवं सशक्त बनाना तथा पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर व्यापक चर्चा करना रहा।
बैठक की अध्यक्षता उपज के जिला उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार रवि गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपज के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष अजय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन के संयोजक जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकारों का माल्यार्पण कर तथा डायरी व पेन भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि अजय चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकार अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि यदि किसी पत्रकार के साथ कोई भी अनुचित घटना होती है, तो उपज संगठन सबसे पहले उसके समर्थन में खड़ा मिलेगा।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर न केवल उठाया जाएगा, बल्कि उनके समाधान हेतु ठोस रणनीति भी बनाई जाएगी। इस दिशा में पत्रकार हितों की रक्षा, कार्य सुरक्षा, अधिकारों की पुनर्स्थापना तथा कार्य स्थितियों में सुधार हेतु योजनाएं तैयार की गईं।
उपज संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रामीण अंचलों की पत्रकारिता को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर, संवाद सत्र और नीति-निर्धारण स्तर पर सहयोग की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। बैठक के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा, सामाजिक मान्यता, सरकारी स्तर पर पत्रकारों की पहचान, आयुष्मान कार्ड, सुरक्षा बीमा और दुर्घटना बीमा जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी प्रमुखता से उठाई गईं।
इस अवसर पर विपिन वर्मा, विवेक त्यागी, समीर, अजय पाल, सुंदर नगर, अतुल कुमार, राजेश कुमार, गौरव सैनी, फुरकान चौधरी, नसरुल्लाह खान, नरेश गुर्जर, राजू शर्मा, शोहिद सैफी, सुहेल चौधरी, शाहरुख चौधरी, मनोज कुमार, रिजवान, गयूर अली, अखिल गौतम समेत सैकड़ों पत्रकारों ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में मोनू त्यागी एवं विपिन त्यागी का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
बैठक का समापन पत्रकारों की एकता, अधिकारों की रक्षा तथा ग्रामीण पत्रकारिता को मुख्यधारा में लाने के संकल्प के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment