एमडीए उपाध्यक्ष से मिले कैंट विधायक
मेरठ। मेरठ महानगर में सुगम यातायात हेतु आंतरिक रिंग रोड की आवश्यकता पूर्ति हेतु मेरठ विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा से मुलाक़ात कर विभिन्न समस्याओं को रखते हुए उनका निस्तारण करने की मांग की ।
कैंट विधायक ने रुड़की बाइपास ग्राम जटोली से डौरली, सोफ़ीपुर, खटकाना मीनाक्षीपुरम, कसेरुखेड़ा, मवाना रोड से होते हुए क़िला रोड, रैसना, दतावली होते हुए गढ़ रोड तक अबू नाला प्रथम वं काली नदी के किनारे तक रिंग रोड का निर्माण, कचहरी में मल्टीलेवल पार्किंग एवं शिव चौक, कंकरखेड़ा, लालकुर्ती बाज़ार के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण एवं यातायात सुदृढ़ीकरण की कार्य प्रगति को लेकर विचार विमर्श कर सुझाव दिए ।
मेरठ महानगर में सुगम यातायात हेतु आंतरिक रिंग रोड की आवश्यकता पूर्ति हेतु विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा से मुलाक़ात कर रुड़की बाइपास ग्राम जटोली से डौरली, सोफ़ीपुर, खटकाना मीनाक्षीपुरम, कसेरुखेड़ा, मवाना रोड से होते हुए क़िला रोड, रैसना, दतावली होते हुए गढ़ रोड तक अबू नाला प्रथम वं काली नदी के किनारे तक रिंग रोड का निर्माण, कचहरी में मल्टीलेवल पार्किंग एवं शिव चौक, कंकरखेड़ा, लालकुर्ती बाज़ार के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण एवं यातायात सुदृढ़ीकरण की कार्य प्रगति को लेकर विचार विमर्श कर सुझाव दिए ।
No comments:
Post a Comment