स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सको व स्टॉफ की छूटटी रद 

सभी चिकित्सा अधीक्षक ,प्रभारी चिकित्साधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे

 निजी अस्पतालों के लिए दिशा निर्देश जारी  किए गये 

 मेरठ। भारत -पाक के बीच तनाव को देखते हुए  स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों व स्टॅफ की छूटटियों को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया गया है। सभी सभी चिकित्सा अधीक्षक ,प्रभारी चिकित्साधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति के लिए चिकित्सालय में आने वाले ट्रॉमा के मरीजों को अलग से बैड आरक्षित रखेंगे जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 4, जिला स्तरीय चिकित्सालय में 20 तथा मेडिकल कालेज में 50 बैड आरक्षित रहेंगे।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया है कि  पड़ोसी देश पाक  साथ चल रहे तनाव की स्थिति युद्ध जैसी स्थिति में किसी भी हवाई हमले के दृष्टिगत जनसामान्य को किसी भी प्रकार की चोट अथवा घायल होने की सम्भावना हो सकती है। उक्त के दृष्टिगत आपको निम्नलिखित दिशा-निर्देशा दिये जाते हैं।

समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ को किसी भी प्रकार की छुटटी देय नहीं होगी। सभी चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे।. चिकित्सालय में आने वाले ट्रॉमा के मरीजों को अलग से बैड आरक्षित रखेंगे जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 4, जिला स्तरीय चिकित्सालय में 20 तथा मेडिकल कालेज में 50 बैड आरक्षित रहेंगे। चिकित्सालय में उपलब्ध आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे।चिकित्सालय में मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध उपकरणों एवं वाहन को क्रियाशील की जांच कर लें तथा आवश्यकतानुसार उपकरणों की उपलब्ध सुनिश्चित कर लें। चिकित्सालय में उपलब्ध आकस्मित सेवाओं को बेहतर करते हुए 24 घण्टे सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें।यदि गम्भीर मरीजों को हॉयर सेन्टर पर रैफर करना पड़ता है तत्काल रैफर करना सुनिश्चित करेंगे। आपके चिकित्सालय में उपलब्ध ब्लड बैंक में प्रत्येक ग्रुप के ब्लड की उपलब्ध सुनिश्चित कर लें, आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सकता है।आप अपने अधीन तैनात अधिकारी / कर्मचारी को आपदा की स्थिति में स्वयं का बचाव करते हुए आने वाले मरीजों का सुचारू उपचार करने का प्रशिक्षण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इन्हे बनाया गया नोडल अधिकारी  

 उक्त परिस्थिति के चलते जनपद स्तर पर डा. प्रवीण कुमार गौतम (मो0नं0-9897224391) एवं डा. अंकुर त्यागी, आपदा प्रबन्धक अधिकारी (मो0नं0-7060706023) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। किसी भी स्थिति में नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

  प्राइवेट अस्पताल दस प्रतिशत बेड ट्रामा के मरीजों के लिए रखने के निर्देश जारी किए है। आदेश में बताया गया है। कि जैसा कि आप अवगत है कि पड़ोसी देख के साथ चल रहे तनाव की युद्ध जैसी स्थिति में किसी भी हवाई हमले के दृष्टिगत जनसामान्य को किसी भी प्रकार की चोट अथवा घायल होने की सम्भावना हो सकती है। उक्त के दृष्टिगत आपको निम्नलिखित दिशा-निर्देशा दिये जाते हैं।

 सभी प्रबन्धक / संचालक अपने-अपने चिकित्सालय में उपलब्ध बैड़ों में से 10 प्रतिशत बैड ट्रॉमा के मरीजों के लिए आरक्षित रखेंगे। चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ के साथ बैठक कर सभी को इस सम्बन्ध में आवश्यक सूचना एवं दिशा-निर्देशा देना सुनिश्चित करेंगे।. चिकित्सालय में आवश्यक समस्त प्रकार की दवाईयां / उपकरण प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे। सरकारी चिकित्सालयों से रैफर होकर आने वाले मरीजों को तत्काल भर्ती कर उपचार उपलब्ध करायेंगे। चिकित्सालय में मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध उपकरणों एवं सभी प्रकार के वाहनों को क्रियाशील की जांच कर लें तथा आवश्यकतानुसार उपकरणों की उपलब्ध सुनिश्चित कर लें।चिकित्सालय में उपलब्ध आकस्मित सेवाओं को बेहतर करते हुए 24 घण्टे सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें।गम्भीर मरीजों को हॉयर सेन्टर पर रैफर करते समय तत्काल रैफरल इकाई से सम्पर्क करते हुए रैफर करेंगे।चिकित्सालय में तैनात प्रशिक्षित चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ 24 घण्टे उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे।आपके चिकित्सालय में उपलब्ध ब्लड बैंक में प्रत्येक ग्रुप के ब्लड की उपलब्ध सुनिश्चित कर लें, आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सकता है। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार हेतु हर सम्भव प्रयास करना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये। इसके अतिरिक्त शासन एवं जिला स्तर से समय-समय पर प्राप्त दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त स्थिति के चलते जनपद स्तर पर डा० महेश चन्द्रा, उपमुख्य चिकित्साधिकारी (मो० नं0-9411970288 एवं डा० सुमित उपाध्याय, सचिव, आई.एम.ए  (मो0नं0- 9012555999) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। किसी भी स्थिति में नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts