सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रसार न करने की अपील
आईआईएमटी विवि में आपात काल के लिए मॉक ड्रिल आयोजित
मेरठ। किसी भी आपात कालीन स्थिति में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीओ सदर शिव प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर नफरत के माहौल को रोकने में जिम्मेदार भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि दो संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने वाली पोस्ट को किसी भी सूरत में फॉरवर्ड नहीं करना है बल्कि इसे वहीं रोकने और अपने परिजनों या रिश्तेदारों से भी इन पोस्ट से बचने की सलाह देनी है।
एसडीएम सदर अंकित कुमार ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में हमें न सिर्फ खुद को बचाना है बल्कि औरों को भी सुरक्षित रखना है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या आपातकाल स्थिति की सूचना तुरंत सक्षम अधिकारियों को दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
एसएचओ गंगानगर अनूप सिंह ने विद्यार्थियों से किसी भी आपात कालीन परिस्थिति में लिफ्ट के प्रयोग से बचने, इमारतों से निकल कर खुले मैदान में आने की कोशिश करने, अगर किसी ऊंची बिल्डिंग में हैं तो किसी टेबल या पलंग के नीचे छिपने के संदेश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से ब्लैक आउट के आदेश पर घर की सभी लाइटें और इन्वर्टर को बंद करने और मोबाइल का इस्तेमाल फौरन बंद करने की बात कही।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा कि आईआईएमटी के सभी विद्यार्थी जिम्मेदार नागरिक हैं और किसी भी परिस्थिति में एक मिसाल कायम करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी में, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से आए सीपी सिंह के अलावा सिविल डिफेंस के अधिकारी, कार्यकर्ता जिला अस्पताल के अधिकारी, फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment