सायरन बजते ही कोतवाली क्षेत्र में ब्लैक आऊट से छाया अंधेरा
 

 भारत मा की जय के नारों से गुंजा कोतवाली क्षेत्र 

  मेरठ। भारत पाक के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए पूरे दिन शहर से देहात तक मॉक ड्रिल का आयोजन हाेता रहा । रात को सात बजकर पांच मिनट सायरन बजा। सायरन बजते ही दुकानों  की लाइन आरंभ हो  गयी सायरन की आवाज तेज न होने के कारण पुलिसकर्मियों ने  दुकानों पर जाकर दुकानों को बंद कराया। करीब दस मिनट तक दुकानों की लाइट बंद रहे। 

 शाम होते ही पुलिस का अमला व सिविल डिफेंस वाले कोतवाली थाने में पहुंच गये।  जैसे ही घडी में सात बजकर पांच मिनट हुए अचानक दो मिनट तक सायरन बजना आरंभ हुआ। सायरन बजते ही दुकानों की लाइटे बंद होने आरभ  हो गयी। कई इलाकों में अंधेरा छा गया। लोगों ने अपने मोबाइल् व वाहनों की लाइट बंद कर दी। छोटे -छोटे बच्चे पहली बार ऐसा देख कर उत्साहित हो रहे है। गली से लेकर सड़कों तक अंधेरा पसर गया। कोतवाली थाने में भी अंधेरा छा गया। 

 किसी तरह की अव्यव्यवस्था  न पहले चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। । कुछ दुकानों की लाइट सायरन न सुनाई देने के बाद जल रही  थी। पुलिस कर्मियों ने दुकानों पर पहुंचकर दुकानों को लाइट बंद  काराया। करीब दस मिनट तक कोतवाली , बुढाना गेट ,पोदी वाडा , सहघासा तोपची वाला, अत्तारी को छत्ता, वैली बाजार को आधा हिस्सा, सुभाष बाजार , खंदक बाजार , स्वामी पाडा, पूर्व अहिरान , शाहपीर गेट , सोहराब गेट, कसाई वाली मस्जिद ,जाटव गेट, सराय बहलीम , इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों  ब्लैक आऊट के समर्थन किया। कोतवाली थाने में काफी संंख्या में मुस्लिम युवा पहुंचे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत माता की जय के नारे गये। युवाओं के हाथों में तिंरगा झंडा दिखाई दे रहा था। 

 वाहनों में जा रहे लोगों ने कारों को रोक कर अपने परिवार के लोगों को बाहर निकालकर भारत माता की जाय के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने अपने वाहनों की लाईट को बंद रखा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts