खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र व प्रमुख सचिव ने खेल विवि का किया भौतिक निरीक्षण
प्रतिष्ठित ब्रांडों को सामाना को निर्माण कार्य में लगाया जाए
मेरठ । बुधवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व प्रमुख खेल सचिव ने शासन द्वारा द्वारा निर्माणाधीन मेजर ध्यान चन्द स्पोटर्स विवि की स्थापना हेतु विभिन्न अवस्थापनाओं के भवनों के निर्माण कार्य के कार्यस्थल पर भौतिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति, मेजर ध्यानचन्द खेल विवि , जिलाधिकारी मेरठ, मुख्य अभियन्ता, पीएमजीएसवाई, लो.नि.वि. अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन), लो.नि.वि.,, कुलसचिव, मेजर ध्यानचन्द खेल विवि,उपस्थित रहें। अवगत कराया गया कि उक्त निर्माण कार्य के सुपरवीजन एवं प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग के दायित्वों का निर्वहन परामर्शी/अथोर्टि इंजीनियर मै. आई.आर. क्लास सिस्टम एण्ड सोल्यूशन प्रा.लि., नई दिल्ली द्वारा तथा परियोजना का निर्माण कार्य ठेकेदार मैसर्स दीपांशु प्रमोटरस् एण्ड बिल्डर, झारखण्ड द्वारा सम्पादित कराया जा रहा है। परियोजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 13.02.2024 तथा समाप्ति की तिथि 14.08.2025 निर्धारित है। वर्तमान में उक्त परियोजना की लक्षित/भौतिक प्रगति 70.77 प्रतिशत /63.02 प्रतिशत है। उक्त निर्माण कार्य पर प्राप्त प्रथम अवमुक्त किस्त की धनराशि रू) 247.13 करोड़ में से रू0 161.30 करोड़ (लगभग 65.26) से अधिक धनराशि का व्यय किया जा चुका है। निरीक्षण के समय परामर्शी/ठेकेदार को निम्नलिखित निर्देश दिये गये। कार्यस्थल पर एस.टी.पी, मार्ग, समस्त भवनों में प्लास्टर, फ्लोरिंग इत्यादि के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायें, ताकि फिनिशिंग, बाह्य विकास इत्यादि का कार्य निर्धारित समयवाधि में पूर्ण कर, खेल विश्वविद्यालय के सत्र को निर्धारित समय पर आरम्भ किया जा सकें। परियोजना के अधीन निर्माणाधीन भवनों में विद्युतीकरण कार्यों में विद्युत सम्बन्धी उपकरण, मद जैसे कि स्वीज, वायर इत्यादि उच्चत्तम श्रेणी अथवा प्रतिष्ठित ब्राण्ड के ही प्रयोग में लाये जायें। परियोजना के अन्तर्गत फेस-2 में प्रस्तावित आगणन अन्य अतिरिक्त कार्यों जैसे फुट ऑवर ब्रिज, ब्यूटिफिकेशन ऑफ नाला, आरत्रि, सूटिंग रेंज, बास्किट बॉल, वॉलीबॉल इत्यादि Sports Activities हेतु आगणन का गठन कर जल्द से जल्द शासन के प्रेषित किया जायें। परियोजना के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता हेतु थर्ड पार्टी निरीक्षण नियमित रूप से आई.आई.टी., रूड़की एवं आई.आई.टी. बी.एच.यू. दोनों संस्थाओं से कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
साथ ही कार्यदायीं संस्था को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य को डबल-शिफ्ट में गुणवत्तापूर्वक तीव्रता से सम्पादित कराया जायें, ताकि परियोजना को शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर, सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग को हस्तगत किया जा सकें। सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यस्थल पर तैनात कमर्चारियों एवं श्रमिकों द्वारा पी०पी०ई०, हैलमेट इत्यादि सुरक्षात्मक उपकरणों का उपयोग कर निर्माण कार्यों का गुणवत्तापूर्वक, तीव्रता से सम्पादित किया जाता है, जिसकी निगरानी नियमित रूप से कार्यस्थल पर तैनात सुरक्षा-इंजीनियर एवं कार्यदायीं संस्था के अभियन्ताओं द्वारा की
No comments:
Post a Comment