एमआईईटी स्कूल में अभिनंदन एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह, मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

– मेधावी छात्र-छात्राओं को 17 लाख से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई

मेरठ।  एमआईईटी पब्लिक स्कूल, मवाना रोड में शनिवार को अभिनंदन एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विष्णु शरण, डायरेक्टर अजय बंसल, प्रिंसिपल डॉ. रूपाली सहगल एवं वाइस प्रिंसिपल एकता सक्सेना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

चेयरमैन विष्णु शरण ने समारोह में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को 17 लाख 65 हजार 800 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की। इनमें कक्षा 12वीं की नेहल गौड़ ने ह्यूमैनिटीज संकाय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम तथा जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में राधिका सिंह ने 98.6 प्रतिशत एवं कॉमर्स संकाय में रितेश अरोड़ा ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त तीनों छात्रों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

कक्षा 10वीं में दक्ष चौधरी ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि देवांश कुमार 97.8 प्रतिशत एवं ईशान विकल 97.6 प्रतिशत ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों विद्यार्थियों को भी पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान कर विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि यदि अन्य विद्यालयों के छात्र कक्षा 10वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करते हैं और एमआईईटी के निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करते हैं, तो उन्हें भी छात्रवृत्ति के अंतर्गत फीस में छूट दी जाएगी।

समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा, "केवल अंक ही प्रतिभा का मानदंड नहीं हैं। हर छात्र में कोई-न-कोई विशेष प्रतिभा अवश्य होती है। अभिभावकों का दायित्व है कि वे उस प्रतिभा को पहचानें और बच्चों को प्रोत्साहित करें। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करता है, जिससे छात्र न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करें।"

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सोनिका, पूजा, अन्नू, अजय चौधरी, नितिन भटनागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts