अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों के खिलाफ चलाया गया अभियान 

 कायदे कानून न मानने को दी कार्रवाई करने की चेतावनी 

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मेरठ के सौंदर्यीकरण के लिए दी गई करोड़ों रुपए की सौगात के बाद मेरठ पुलिस जागी। एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में हापुड़ अड्डे चौराहा से लेकर भूमिया का पुल व हापुड़ रोड़ पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क पर गड़िया व बाइक खड़ी करके दुकान पर सामान लेने वालों को हिदायत देकर छोड़ा। वही दुकान के बाहर गाड़ियां खड़ी करवाने वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी गई।
  उनको पहली बार वार्निग देकर समझाया गया कि अगर दुकान के बाहर गाड़ियां खड़ी कराई गई या किसी भी दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी दिखाई दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जो दुकानदार अपनी दुकान के बाहर डमी लगाकर समान टांग देते है। उन सभी दुकानदारों का सामान उतरवाकर अंदर करवाया। एसपी ट्रैफिक के साथ क्षेत्रीय पुलिस भी मौजूद रही। इसमें सड़क पर लगाने वाले ठेले वालों को भी हिदायत दी की अगर सोमवार से रोड़ पर कोई भी ठेले वाला सड़क पर ठेला लगाता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एसपी ट्रैफिक ने सभी दुकानदारों को बुलाकर हापुड़ अड्डे पर मीटिंग की जिसके अंदर उन्होंने दुकानदारों को बताया कि आज तो सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। अगर सोमवार से किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर ठेले व सामान रखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेंगी। अक्सर  देखा जाता है कि हापुड़ रोड़ पर ठेले वालों की वजह से जाम लगा रहता है। जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हापुड़ रोड़ पर सड़क चौड़ीकरण के बाद भी ठेले वाले सड़क पर ही अपनी दुकान लगाकर बेचते है। वहीं दुकानदार अपनी दुकान के बाहर गाड़िया व बाईक खड़ी कर देते है। जिसकी वजह से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts