सावधानी! फिर से 'कोरोना अलर्ट मोड' पर मस्जिदें
इमाम, मुतवल्ली और मस्जिद कमेटियां अभी से नमाजियों को कर रही सावधान
मेरठ। कोरोना फिर से लोगों को डरा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं। इसी बीच मस्जिदें भी एक बार फिर से कोरोना अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
शहर भर की कई मस्जिदों में इमाम से लेकर मुतवल्ली और मस्जिदों की प्रबंध कमेटियां अभी से नमाजियों को सावधान कर रही हैं। बतादें पूर्व में जब कोरोना अपने पीक पर था तब मस्जिदों तक में ताले पड़ गए थे। लोगों को घरों में ही पांचों वक्त की नमाज अदा करनी पड़ रही थी। लंबे समय तक मस्जिदों में ताले लटके रहे थे। हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभी से ही सावधानी बरतनी होगी।
इस बार कोरोना का जेएन.1 वेरिएंट ट्रेंड में है जो कि ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीए.2.86 से बना है। बतादें 2022 में बीए.2.86 ही कोरोना के केस बढ़ने का मुख्य कारण बना था। गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित एनसीआर में अब तक 9 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कोरोना के मामले दुनिया के कई देशों में दर्ज किए जा रहे हैं लेकिन एशियाई देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार 19 मई तक देश में 257 नए एक्टिव कैस थे। हालांकि इसके बाद एक्टिव केस कुछ बढ़े हैं। इनमें दो मौतें भी शामिल है। इन सब आंकड़ों को देखते हुए शहर की मस्जिदें एक बार फिर से कोरोना अलर्ट मोड पर आ गई हैं और नमाजियों से अपील की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल शुरू कर दें।
No comments:
Post a Comment