चन्द्रशेखर की सभा की सभा से लौट रहे महताब के दो युवक गंगनहर में डूबे 

 युवकों को बचाने के लिए नहर में कूद दो युवकों को पब्लिक ने बचाया 

 मेरठ । बुधवार काे मवाना कस्बे में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर की सभा से वापस लौट रहे दाे युवक गंग नगर में डूब गये। युवकों को बचाने के नगर में कूदे साथियो ंको तो किसी पब्लिक ने बचा लिया। लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया है। खोताखोर दोनो युवक की तलाश करने में जुटे है। 

बुधवार को मवाना में आयोजित आजाद समाज पार्टी की पार्टी के अध्यक्ष की सभा में शामिल होने के लिए महताब से काफी संख्या युवक ट्रक में भर कर गये थे। सभा समाप्त होने के बाद ट्रक मे सवार युवक चालक को मवाना से एक किलोमीटर दूर गंग नहर में लेकर चले गये। इस दौरान फरमान व सुहेल पुल से गंग नहर में कूद गये। तेज बहाव के कारण दोनो बहने लगे । दोस्तों को डूबता देख सुफियान व अन्य एक युवक पानी में कूद गये।चारों को बहता देख अन्य युवकों ने शोर मचा दिया। तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने  युवकों को डूबता देख पानी में छंलाग लगा दी। किसी तरह सुफियान व अन्य युवक को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन फरमान व सुहेल का पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी मिलने पर मवाना पुलिस के साथ गोताखोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी में डूबे युवकों को तलाश करने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक युवकों को तलाश जारी थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts