पाक की संसद ने पास किया निंदा प्रस्ताव ,पानी को युद्ध की शरूआत करार दिया
भारत की युद्धक तैयारियों से पाकिस्तान की बढ़ रही बेचैनी
नयी दिल्ली,एजेंसी। भारत पाकिस्तान तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। पूरे विश्व में चिंता है कही ये तनाव जंग में न बदल जाए, लेकिन कुछ डेवेलपमेंट ऐसे हो रहे हैं जिन के बाद ‘जंग’ छिड़ना तय हो गया है। पाकिस्तान की सांसद में एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें भारत के पानी रोकने और पहलगाम हमले में पाकिस्तान पर आरोप लगाने की निंदा की गई है।पाक ने इसके युद्ध की शुरूआत माना है।
प्रस्ताव में भारत के पानी रोकने को ‘एक्ट ऑफ वार’ मानने की बात कही गई है। इसका मतलब है कि भारत का पानी रोकना जंग की शुरुआत करना होगा। वहीं भारत पर भी पाकिस्तान की धमकियों का कोई असर नहीं दिख रहा है और वह पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद करने की पूरी तैयारी कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह चुके है कि पहलगाम के दोषियों को उनकी कल्पाना से भी कठोर सजा दी जाएगी।
भारत सरकार ने पंजाब से जाने वाली झेलम और चिनाब का पानी रोकने के लिए कदम उठाए हैं, कुछ खबरों के मुताबिक भारत ने काफी हद तक पाकिस्तान का पानी रोक भी दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया है कि पाकिस्तान के सियालकोट में झेलम नदी का पानी सूख गया है, जिससे पाकिस्तान की खेती को बड़ा नुकसान हो सकता है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान प्यास के साथ-साथ भूख से भी मरेगा। अभी तो शुरूआत है पानी का संकट दिखाई देने लगा है। आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम हो सकते है।
बैठक में संयुक्त राष्ट्र के चीफ गुटेरेस ने कहा कि वह पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद के गुस्से को समझते हैं। उन्होंने कहा, “नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है – और जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय और वैध तरीकों से न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”
गुटेरेस जोर दिया की दोनों देसों को सैन्य टकराव से बचना चाहिए और ये अब अधिकतम संयम और पीछे हटने का समय है। लेकिन इस बैठक में भारत के पानी रोकने को लेकर किसी देश द्वारा निंदा नहीं की गई है।
No comments:
Post a Comment